इंदौर, 11 अक्टूबर| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ी परिस्थितियों की बजाय अपने खेल कौशल पर अधिक भरोसा करते हैं। उल्लेखनीय है कि कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे और श्रृंखला के अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को मैच के चौथे दिन मंगलवार को 321 रनों के भारी अंतर से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।
BREAKING: गंभीर के बाद अब इस भारतीय दिग्गज की होगी वनडे टीम में वापसी
श्रृंखला जीतने के साथ-साथ भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल किया। आईसीटी टेस्ट रैंकिंग में आधिकारिक तौर पर शीर्ष पर पहुंचने के बाद आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कोहली को टेस्ट गदा प्रदान की।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमने सभी कदम सही-सही उठाए। हम अपनी कुशलता पर भरोसा करते हैं न कि ऐसी परिस्थितियां या माहौल बनाने पर जो हमारे अधिक अनुकूल हो। हम खुद को तेजी देना चाहते थे। हमने दो टेस्ट मैच चार दिन में जीतीं, जिससें काफी आत्मविश्वास मिला।" कोहली ने कहा कि भारतीय टीम दूसरी पारी में कहीं बेहतर बल्लेबाजी करना चाहती थी, ताकि गेंदबाजों को अपना कौशल इस्तेमाल करने का ज्यादा मौका मिले।
उन्होंने कहा, "हम दूसरी पारी में अधिक सकारात्मका के साथ खेलना चाहते थे और अपने गेंदबाजों को अधिक से अधिक ओवर तक गेंदबाजी करने का मौका देना चाहते थे। हम चाहते थे कि हम अपने गेंदबाजों को अधिक से अधिक रन दें ताकि वे खुलकर गेंदबाजी कर सकें न कि रक्षात्मक अंदाज में।" गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कुल 13 विकेट चटकाए। अश्विन ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में सात विकेट हासिल किए।
धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..
अश्विन का दूसरी पारी में किया गया प्रदर्शन (59/7) उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जबकि मैच में ओवरऑल प्रदर्शन (140/13) भी उनका टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
अश्विन के इसी प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम ने चौथी पारी में 475 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम को 153 रनों पर ही ढेर कर दिया।