बेन डकेट ने 38 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया

Updated: Wed, Feb 26 2025 23:02 IST
Image Source: AFP

Afghanistan vs England: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने बुधवार (26 फरवरी) को  अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे डकेट ने 45 गेंदों में चार चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली। पारी के 17वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर डकेट पवेलियन लौटे। 

इस पारी के दौरान डकेट ने वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। डकेट इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 21 पारी में यह मुकाम हासिल कर विवियन रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जॉनथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक, डेविड मलान और बाबर आजम की बराबरी की है। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि डकेट मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 2 पारियों में 101.50 की औसत से 203 रन बनाए हैं। डकेट ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में 165 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। डकेट के चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के रिकॉर्ड को इस मुकाबले में इब्राहिज जादरान ने 177 रन की पारी खेलकर तोड़ा। 
 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इब्राहिम जादरान  के रिकॉर्डतोड़ शतक और अज़मतुल्लाह उमरज़ई के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड  ग्रुप बी से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें