Ben Duckett ने सिर्फ 20 रन बनाकर भी रचा इतिहास, The Hundred की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
Ben Duckett Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 31वां मुकाबला बीते गुरुवार, 27 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट (Ben Duckett) ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम के खिलाफ सिर्फ 20 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में बेन डकेट ने नॉटिंघम के मैदान पर बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ओपनिंग करते हुए 15 गेंदों पर 3 चौके जड़ते हुए 20 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने 1000 रन पूरे किए और वो ये कारनामा करने वाले द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी और पहले बाएं हाथ के खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने 38 मैचों में 31.68 की औसत और 141.22 की स्ट्राइक रेट से 1014 रन बनाते हुए इस रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। ये भी जान लीजिए कि वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में अब तक 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Brendan Taylor के पास इतिहास रचने का मौका, Andy Flower का महारिकॉर्ड तोड़कर बन सकते हैं ZIM के नंबर-1 ODI बल्लेबाज़
द हंड्रेड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (मेंस)
फिल साल्ट - 43 मैचों में 1138 रन
जेम्स विंस - 43 मैचों में 1080 रन
बेन डकेट - 38 मैचों में 1014 रन
ये भी पढ़ें: Tabraiz Shamsi ने चुनी अपनी ऑल-टाइम T20I XI, दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ Rohit Sharma को नहीं किया शामिल
ट्रेंट रॉकेट्स ने 3 विकेट से जीता मैच
द हंड्रेड 2025 के 31वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के कैप्टन डेविड विली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद बर्मिंघम फीनिक्स की टीम ने अपनी इनिंग की 100 गेंदों पर 9 विकेट खोकर 111 रन बनाए।
इसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने एक बेहद ही रोमांचक चेज को अंज़ाम दिया और अपनी इनिंग की 99वीं गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 112 रनों का लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत हासिल की।