बेन डकेट में भारत के खिलाफ 88 गेंदों में शतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा पृथ्वी शॉ और रॉस टेलर का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Feb 16 2024 16:48 IST
Image Source: Twitter

India vs England 3rd Test: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett ) ने भारत के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में तूफानी शतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड बना दिए। डकेट के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है और इसके लिए उन्होंने सिर्फ 88 गेंदों का सामना किया। 

रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के खिलाफ भारत में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉस टेलर (99 गेंद) को पछाड़कर डकेट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 2001 में एडम गिलक्रिस्ट ने 84 गेंद में और 1974 में क्लाइव लॉयड ने 85 गेंदों में शतक जड़ा था। 

पृथ्वी शॉ को छोड़ा पीछे

निरंजन शाह स्टेडियम में सबसे तेज टेस्ट शतक जड़े का रिकॉर्ड डकेट ने अपने नाम कर लिया है। उससे पहले 2018 में पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां 99 गेंदों में शतक पूरा किया था। एलिस्टर कुक के बाद वह इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाजस हैं, जिन्होंने इस मैदान पर शतक लगाया है। 

केविन पीटरसन की बराबरी

Also Read: Live Score

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने के मामले में केविन पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए हैं। 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में पीटरसन ने 88 गेंदों में शतक जड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें