अनाधिकारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस के बेन डकैट और सैम हेन का धमाका, पहले दिन बनाए 303 रन
7 फरवरी। बेन डकैट (80) और सैम हेन (61) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंग्लैंड लायंस ने यहां कृष्णागिरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 303 रनों के साथ किया है। स्टम्प्स तक स्टीवन मुलाने 39 और विल जैक्स 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड लायंस को शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया था। स्टीवन और जैक्स ने हालांकि अंत में उसे बिखरने से संभाल लिया।
मैक्स होल्डन (26) और डकेट ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। यहां नवदीप सैनी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। शार्दूल ठाकुर ने डकेट को शतक पूरा नहीं करने दिया और 130 के कुल स्कोर पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। डकेट ने 118 गेंदों की पारी में 15 चौके मारे।
उनके बाद सैम विकेट पर टिके रहे। ओली पोप (8) ने रन तो ज्यादा नहीं बनाए लेकिन विकेट पर खड़े रह कर सैम का अच्छा साथ दिया। 162 के कुल स्कोर पर पोप आउट हुए। कप्तान सैम बिलिंग्स नौ रन ही बना सके और 201 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
सैम की पारी का अंत जलज सक्सेना ने 238 के कुल स्कोर पर किया। उन्होंने अपनी पारी में 167 गेंदें खेलीं जिन पर छह पर चौके मारे। यहां से स्टीवन और जैक्स ने इंग्लैंड लायंस को कोई और झटका नहीं लगने दिया।