VIDEO : 'बेन माई बॉयफ्रेंड.....', लाइव मैच में लड़की के प्लेकार्ड पर दिया बेन स्टोक्स ने रिएक्शन

Updated: Mon, Feb 27 2023 17:08 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऐसा लग रहा था कि केन विलियमसन और टॉम ब्लंडल पूरे दिन बल्लेबाजी करेंगे और इंग्लैंड को दूसरी पारी में एक बड़ा लक्ष्य देंगे लेकिन हैरी ब्रूक ने इस साझेदारी को तोड़कर इंग्लैंड को मैच में आगे ला खड़ा किया। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन वैसे कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल था जब एक महिला फैन कैमरे पर नजर आई और उसके हाथ में एक प्लेकार्ड भी था जिसमें बेन स्टोक्स के बारे में लिखा था।

ये महिला फैन अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठी हुई थी और मैच का लुत्फ उठा रही थी। तभी कैमरामैन का फोकस इस महिला पर गया और स्क्रीन पर इस फैन के हाथ में पकड़ा हुआ प्लेकार्ड दिख गया जिसमें लिखा था: "बेन, मेरा बॉयफ्रेंड यहां क्रिकेट देखने आया है लेकिन मैं यहां तुम्हें देखने आई हूं।"

तभी इस मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स में से एक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये कौन सा बेन है? क्या ये बेन फॉक्स है या बेन डकेट है या बेन स्टोक्स है।"

इसके बाद कैमरा का फोकस स्टोक्स पर गया और उन्हें भी इस पर रिएक्शन देते हुए देखा गया। बेन स्टोक्स को स्क्रीन की तरफ देखकर सिर हिलाते हुए देखा गया। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि स्टोक्स का ये रिएक्शन इस फैन के प्लेकार्ड को देखकर था या मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ियों को देखकर उन्होंने रिएक्ट किया था।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ये  टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन जहां इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रनों की दरकार होगी जबकि कीवी टीम को सीरीज बराबर करने के लिए 9 विकेट की जरूरत होगी। ऐसे में अगर इंग्लिश टीम कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए जबकि कीवी टीम के पास भी सीरीज बराबर करने का बराबर मौका होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें