पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की हुई घोषणा, स्टोक्स के साथ इन दो खिलाड़ियों की भी हुई वापसी

Updated: Tue, Sep 10 2024 20:30 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से शुरू होगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से और तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान दौरे पर खेली जानें वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्य स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में नियमित बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ-साथ अनुभवी स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) की वापसी हुई है। 

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। वहीं जैक क्रॉली पाकिस्तान दौरे पर लौटेंगे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट से जबकि क्रॉली की दाहिनी छोटी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था। हालांकि अब दोनों अच्छी तरह से उबर रहे है। 

अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने काफी समय तक बाहर रहने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। जनवरी 2024 के बाद वो पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए है। साथ ही, पिछले पाकिस्तान दौरे के दौरान कराची में टेस्ट डेब्यू करने वाले रेहान अहमद की भी टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल किया है। 

इंग्लैंड की बात करें तो वो उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया था। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उन्हें घर पर ही बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। वहीं जब इंग्लैंड ने आखिरी बार 2022 में जब पाकिस्तान का दौरा किया था तब उन्होंने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें