ऑस्ट्रेलिया को सबक सिखाने को तैयार हैं बेन स्टोक्स, नेट्स में इंग्लिश गेंदबाज़ों को रहे हैं डरा; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jun 16 2023 12:20 IST
Image Source: Google

Ben Stokes Batting: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज 2023 सीरीज के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार (16 जून) को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्टोक्स इंग्लिश गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स को नेट्स में डराते देखे जा सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, यह वीडियो इंग्लिश टीम के नेट्स प्रैक्टिस से जुड़ा है। यहां मैथ्यू पोट्स कप्तान स्टोक्स को नेट्स में अभ्यास करा रहे थे और इसी बीच स्टोक्स ने सामने की तरफ एक दमदार शॉट खेला। यह गेंद स्टोक्स के बैट से काफी अच्छे से कलेक्ट हुआ था जिसके कारण गेंदबाज़ और अंपायर दोनों ही इंग्लिश कैप्टन स्टोक्स के शॉट को देखकर काफी घबरा गए। 7 सेंकेंड के वीडियो में यह देखा भी जा सकता है।

बता दें कि बेन स्टोक्स सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी करके भी वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दे सकते हैं। जी हां, बेन स्टोक्स ने गेंदबाज़ी करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह ऐसा करेंगे या नहीं इसका जवाब तो सिर्फ बेन स्टोक्स ही दे सकते हैं। नेट्स में वह बॉलिंग प्रैक्टिस करते नज़र आए हैं।

Also Read: Live Scorecard

गौरतलब है कि इंजरी से उभरने के बाद स्टोक्स ने काफी कम गेंदबाज़ी की है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ कुछ ही मुकाबले खेले। हाल ही में इंग्लैंड ने आयरलैंड के साथ एक टेस्ट मैच खेला था जिसमें स्टोक्स ने गेंदबाज़ी बिल्कुल भी नहीं की थी, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह ऐसा करते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें