बेन स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Nov 08 2023 17:19 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार (8 नवंबर) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार पारी से अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी इस पारी के दौरान स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए।

स्टोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन औऱ 200 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले स्टीव वॉ, कार्ल हूपर,सचिन तेदुलकर, सनथ जयसूर्या, जैक कैलिस, शाहीद अफरीदी, क्रिस गेल, शोएब मलिक, शेन वॉटसन, मोहम्मद हफीज औऱ शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों ने यह कारनामा किया था। 

बता दें कि स्टोक्स ने मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट से अपना संन्यास वापस लिया था। अनफिट होने के कारण वह शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेल पाए। वापसी के बाद उनके बल्ले से लगातार तीन पारियों में कोई बड़ा स्कोर नहीं आया, लेकिन अब उन्होंने लगातार दो मैच में पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। 

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, मार्क वुड औऱ लियाम लिविंगस्टोन की जगह गस एटकिंसन और हैरी ब्रूक को मौका मिला है। 

टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।

Also Read: Live Score

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बरेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें