OMG: आईपीएल 2018 के ऑक्शन में इस खिलाड़ी को मिलेगी सबसे ज्यादा राशी
17 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने इंग्लैंड औऱ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की नीलामी में और महेंगे बिकेंगे। बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के शानदार प्रदर्शन में अहम किरदार निभाया। जिसकी बदौलत टीम फाइनल तक का सफर करने में सफल हुई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में ब्रेथवेट ने कहा “वो हमेशा अच्छे गेंदबाज रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि एक रात का प्रदर्शन किसी के करियर को तय कर सकता है। स्टोक्स को अपना वही प्रदर्शन जारी रखना होगा जो वो पिछले कई सालों से कर रहे हैं। ब्रेथवेट ने कहा कि “ मैं नहीं कहता कि वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं या फिर बेस्ट ऑलराउंडर हैं।
आंद्रे रसेल अभी बैन हैं लेकिन वह अभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि फरवरी में हुई आईपीएल नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने 14.5 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। लेकिन ब्रेथवेट का मानना है कि अगले आईपीएल सीजन में उन्हें इससे भी ज्यादा रकम मिलेगी।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
ब्रेथवेट ने कहा, ”टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले स्टोक्स पर सबकी नजरें थीं, क्योंकि स्टोक्स को भारी-भरकम राशि देकर खरीदा गया था। स्टोक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उस पर प्राइस टैग का कोई दबाव नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि अगले साल आईपीएल की नीलामी नए सिरे से होगी और अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उन्हें अगले साल आईपीएल में खेलने की अनुमति मिलती है तो वो बोली 14.5 करोड़ रु. से भी ज्यादा हो सकती है।”