बेंगलौर टी-20 में फिर दिखी खराब अंपायरिंग, केएल राहुल हुए शिकार: VIDEO

Updated: Wed, Feb 01 2017 22:40 IST
बेंगलौर टी-20 में फिर दिखी खराब अंपायरिंग, केएल राहुल हुए शिकार ()

1 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच बेंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के फैंस को अपने हीरो विराट कोहली और केएल राहुल से बड़े धमाके की उम्मीद थी। लेकिन कप्तान कोहली के रनआउट होने के साथ ही आरसीबी औऱ टीम इंडिया के फैंस का सपना टूट गया और इसके बाद बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह गेंद नो बॉल थी जिस पर अंपायर ने ध्यान नहीं दिया। पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में

भारतीय पारी के आठवें ओवर में बने स्टोक्स ने अपनी दूसरे गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में राहुल क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद 24 वर्षीय राहुल पवेलियन की तरफ जानें लगे लेकिन अंपायर अनिल चौधरी इस दौरान ये नहीं देख पाए का पैर लाइन के पार चला गया है। जिसके कारण भारत को नो बॉल पर राहुल को अहम विकेट गवांना प़ड़ा। गौरतलब है भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के दौरान अंपायरिंग का स्तर काफी खराब रहा है। नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में फिल्ड अंपायर शमशुद्दीन ने दो बेहद खराब फैसले लिए। अमित मिश्रा ने टी- 20 में अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़कर किया कमाल

क्रीज के सामनें कैच पकड़े जाने के बाद भी कोहली को आउट दिया गया। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन की गेंद पर कोहली के LBW की अपील को नकारा और उसके बाद इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में रूट के खिलाफ गलत फैसला दिया। दोनों ही मौकों पर दोनों खिलाड़ी आउट थे। विवादों में आने के बाद तीसरे टी-20 से ठीक पहले शमशुद्दीन ने अपना नाम वापस ले लिया। तीसरे टी- 20 में विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें