IPL 2025 में भी नहीं खेलेंगे Ben Stokes! मेगा ऑक्शन में भी नहीं भेजेंगे नाम; ये है वजह
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि बेन स्टोक्स आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजने वाले है। वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं जिस वजह से उन्होंने ये फैसला किया है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट्स की माने तो बेन स्टोक्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं। वो इंग्लैंड के लिए एक बार फिर वनडे फॉर्मेट खेलना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने हाल ही में हिंट भी दिया था। गौरतलब है कि स्टोक्स ने साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था। इसके अलावा उन्होंने संन्यास से वापसी करते हुए इंग्लैंड के लिए साल 2023 का ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेला था।
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने आईपीएल का पिछला सीजन यानी आईपीएल 2024 के लिए भी अपना नाम नहीं भेजा था। इससे पहले आईपीएल 2023 में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा जरूर थे, लेकिन वो टूर्नामेंट के बीच ही चोटिल हो गए थे जिस वजह से आधे से ज्यादा सीजन बेंच पर नज़र आए थे। आपको बता दें कि इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने आईपीएल के कुल 6 सीजन खेले हैं, हालांकि इसके बावजूद वो सिर्फ 45 आईपीएल मैचों का ही हिस्सा रहे हैं जिसमें उनके नाम 936 रन और सिर्फ 28 विकेट दर्ज है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर बेन स्टोक्स के इंटरनेशनल आंकड़ों की तो वो अब तक इंग्लैंड के लिए 107 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 35.27 की औसत से 6561 रन और 203 विकेट चटकाए हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 3463 रन और 74 विकेट दर्ज हैं, वहीं टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 585 रन और 26 विकेट चटकाए हैं।