Ben Stokes के पास भारत के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका, टेस्ट इतिहास में कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

Updated: Mon, Jun 16 2025 14:11 IST
Image Source: AFP

India vs England Test 2025: इंग्लैंड के कप्तान दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes vs India) के पास भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। 

टेस्ट क्रिकेट में 150 छक्के

स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं, उन्होंने अभी तक 133 छक्के जड़े हैं। अगर वह इस सीरीज में 17 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 150 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिनके नाम 107 छ्क्के दर्ज है। 

टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन

स्टोक्स ने अभी तक खेले गए 111 टेस्ट मैच की 199 पारियों में 35.41 की औसत से 6728 रन बनाए हैं। अगर वह इस सीरीज में 272 रन बना लेते हैं तो टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 7000 रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

11000 इंटरनेशनल रन

स्टोक्स ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 268 मैच की 334 पारियों में 10776 रन बनाए हैं। अगर वह 224 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 11000 रन बनाने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

बता दें कि स्टोक्स ने भारत के खिलाफ 21 टेस्ट की 40 पारियों में 972 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी मे 40 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बैन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैमी ओवरटन, क्रिस वोक्स, सैम कुक, शोएब बशीर, जोश टंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें