आईपीएल खेलने आते ही बेन स्टोक्स ने कर दी इंग्लैंड क्रिकेट की बुराई

Updated: Thu, Mar 30 2017 20:36 IST

नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई-बिग बैश लीग (बीबीएल) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसा माहौला उन्हें अपने देश में नहीं मिलता। स्टोक्स को आईपीएल के आगामी 10वें संस्करण के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। 

वह इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी हैं। स्टोक्स बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ और विपक्ष में खेलने से उनके खेल में सुधार आया है। 

स्टोक्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आपको जो मौका और माहौल बीबीएल और आईपीएल में मिलता है वह इंग्लैंड में नहीं मिलता। आपको विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है, जो इंग्लैंड में नहीं मिलता।"

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

स्टोक्स का पुणे के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम में स्वागत किया है। उनके साथ इस मौके पर पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ और अजिंक्य रहाणे भी मौजूद थे। 

पुणे आईपीएल-10 में अपना पहला मैच छह अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें