बेन स्टोक्स करने वाले हैं मैदान पर वापसी,इस बड़े T20 टूर्नामेंट में खेले हुए आएंगे नजर 

Updated: Wed, Jun 09 2021 09:13 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स अगले सप्ताह टी-20 ब्लास्ट में डरहम की ओर से खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं। स्टोक्स अभी चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी तक स्टोक्स की वापसी की जानकारी नहीं दी है। लेकिन उनका लक्ष्य लंकाशायर के खिलाफ 14 जून को होने वाले दूसरे इलेवन टी-20 मैच में लौटना है। टी-20 ब्लास्ट में डरहम को अभी चार मैच और खेलने हैं और स्टोक्स उनमें वापसी कर सकते हैं।

30 साल के स्टोक्स का टी-20 ब्लास्ट में तीन साल में यह पहला मैच होगा। वह चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 से राजस्थान रॉयल्स की टीम से बाहर हो गए थे और इसके बाद उनके ऊंगली की सर्जरी हुई थी।

आलराउंडर ने हाल में कहा था कि वह अपनी ऊंगली की चोट से अब अच्छी तरह से उबर रहे हैं, जिसकी कि उन्होंने सर्जरी कराई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें