बेन स्टोक्स ने तोड़े 140 करोड़ दिल, DRS लेकर किया केएल राहुल का शिकार
Ben Stokes Got KL Rahul Wicket: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल का विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 24वें ओवर में भारतीय टीम को ये तगड़ा झटका दिया। बेन स्टोक्स के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल क्रीज़ में पीछे रहकर खेल रहे थे और गेंद उनके बल्ले पर लगने से पहले पैड्स पर जा लगी। स्टोक्स और इंग्लिश टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने राहुल को नॉटआउट करार दे दिया।
इसके बाद स्टोक्स ने सोच विचार करके रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में ये साफ पाया गया कि गेंद बल्ले पर नहीं बल्कि पैड्स पर पहले लगी थी और बॉल ट्रैकिंग में भी राहुल स्टंप्स के सामने थे और गेंद स्टंप्स पर टकरा रही थी जिसके चलते उन्हें पवेलियन जाना पड़ा। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। कुल मिलाकर ये जान लीजिए कि टीम इंडिया को यहां से ये मैच जीतने के लिए 85 रनों की जरूरत है। वहीं, इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट अपने नाम करने के लिए सिर्फ 3 विकेट चटकाने हैं।