इंग्लैंड की टीम ने कराया फोटोशूट, तो बेन स्टोक्स ने अपने ही साथियों को कर दिया ट्रोल

Updated: Wed, Jun 02 2021 17:48 IST
Image Source: Google

बेन स्टोक्स भले ही इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा न हों, लेकिन ये स्टार ऑलराउंडर अपने साथियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। 29 वर्षीय स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर अपने ही साथियों को ट्रोल कर दिया।

दरअसल, उनकी पूरी टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले टीम फोटोशूट कराया और स्टोक्स ने इन खिलाड़ियों की तस्वीरों को देखकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। स्टोक्स ने ये सभी तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा की हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट की पोस्ट को साझा करते हुए, बेन स्टोक्स ने अपनी स्टोरी को कैप्शन दिया "अगर सिर और कंधे की तस्वीरें बोल सकती होती तो वो ऐसी दिखती।" वहीं, नई जर्सी में जेम्स एंडरसन की तस्वीर को शेयर करते हुए स्टोक्स ने लिखा, "मैं इसके लिए बहुत बूढ़ा हूं"।

इसके बाद ट्रोल होने की बारी स्टुअर्ट ब्रॉड की थी। ब्रॉड की तस्वीर को शेयर करते हुए स्टोक्स ने लिखा, "ब्रॉड अभी भी एक दिल की धड़कन होने की कोशिश कर रहा है"। इसके साथ ही स्टोक्स ने अपने कप्तान जो रूट को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी ट्रोल कर डाला।

स्टोक्स ने अपने साथियों को कैसे ट्रोल किया, ये देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें