ENG vs PAK: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
9 अगस्त,नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। स्टोक्स अपने परिवार के पास वापस न्यूजीलैंड लौटेंगे। वह इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं लेकिन उनका परिवार न्यूजीलैंड में रहता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कमाल करने वाले बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए थे। लेकिन बल्लेबाजी में बेरंग दिखाई दिए और दोनों पारियों में कुल 9 (0,9) ही बना सके।
पहले टेस्ट में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद अब इंग्लैंड की टीम 13 अगस्त से साउथैम्पटन के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच में भी इस मैदान पर 21 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त से तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।