क्रिकेट मैच में मारपीट के बाद बरमूडा के खिलाड़ी जैसन एंडरसन पर आजीवन प्रतिबंध लगा
हैमिल्टन (बरमूडा), 23 सितम्बर | मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट के बाद मंगलवार को बरमूडा के खिलाड़ी जैसन एंडरसन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। क्लीवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले एंडरसन ने 10 दिन पहले चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस के फाइनल मैच में विलो कट्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी जॉर्ज ओ ब्रायन के साथ बुरी तरह उलझ पड़े।
बरमूडा क्रिकेट टीम के लिए 14 मैच खेल चुके एंडरसन विकेटकीपिंग कर रहे थे और दो ओवरों के बीच की अवधि में वह बल्लेबाज ओ ब्रायन के साथ उलझ पड़े। दोनों खिलाड़ियों के बीच धक्कामुक्की में ओ ब्रायन ने एंडरसन को मारने के लिए अपना बल्ला तान लिया।
एंडरसन ने उसके बाद ओ ब्रायन के सर पर लात से भी प्रहार किया, हालांकि दोनों खिलाड़ियों को छुड़ाने आए एंडरसन के साथी खिलाड़ी एरॉन एडम्स ने एंडरसन के किक को बीच में ही रोक लिया।
अन्य खिलाड़ी, अधिकारी और बरमूडा पुलिस को फिर मामला सुलझाने आना पड़ा और क्लीवलैंड क्लब के अध्यक्ष कार्लटन स्मिथ ने एंडरसन को मैदान से बाहर जाने के लिए कह दिया।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मारपीट के बाद मैच को वहीं रोकना पड़ा और क्लीवलैंड को 72 रनों से विजेता घोषित किया गया।
झगड़े का वीडियो और मैच अधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद बरमूडा क्रिकेट बोर्ड ने एंडरसन को लेवल-4 का दोषी पाया और उन पर बरमूडा में क्रिकेट की सभी गतिविधियों में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। बरमूडा के लिए 12 मैच खेल चुके ओ ब्रायन को लेवल-3 की दोषी पाया गया और छह मैचों का प्रतिबंध लगाया गया।
(आईएएनएस)