अश्विन ने गेंदबाजी से बनाया खास रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे, बन गए नंबर वन
5 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अश्विन के द्वारा चटकाया गया 66 रन देकर 7 विकेट भारत के गेंदबाज के द्वारा किया गया बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले भज्जी ने 87 रन देकर 7 विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में लिए थे।
गौरतलब है कि चौथे दिन साउथ अफ्रीकी पारी 431 रनों पर आउट हो गई। जिसमें अश्विन ने 7 विकेट और 2 विकेट जडेजा ने चटकाने का कमाल किया। इसके अलावा 1 विकेट इशांत शर्मा ने झटका। भारत के पास 71 रनों की बढ़त है।
साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने 160, डिकॉक ने 111 और फाफ डु प्लेसी ने 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुथुस्वामी ने नाबाद रहकर 33 रन बनाए।