साल 2016 में ऐसे युवा खिलाड़ी जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जीता वर्ल्ड क्रिकेट का दिल
साल 2016 खत्म होने जा रहा है। इस साल क्रिकेट के दुनिया में कई नए युवा खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। आईए हम जानते हैं ऐसे 8 नए युवा खिलाड़ियों के बारे में जिहोंने इंटरनेशनल पटल पर अपने परफॉर्मेंस से क्रिकेट प्रेमियों से लेकर क्रिकेट पंडितों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
2016 में कोहली बने रनों के राजा, फैब 4 के रुट स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा
# बांग्लादेश के मेहंदी हसन►साल 2016 में डेब्यू करने वाले 19 साल के ऑफ स्पिनर मेहंदी हसन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 19 विकेट लेकर कमाल कर दिया। अभी तक केवल 2 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड जैसे दिग्गज टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर मेहंदी हसन ने भविष्य के लिए काफी उम्मीद जगाई है। बांग्लादेश के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी हसन ने काफी प्रभावित किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजे गए थे।
बेस्ट गेंदबाजी: 6/77 बनाम इंग्लैंड, मीरपुर टेस्ट, ऑक्टूबर 2016
# इंग्लैंड के हसीब हमीद: बालक से दिखने वाले इंग्लैंड के हसीब हमीद ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है। भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में इंटरनेशनल पटल पर पदार्पण करने वाले हसीब हमीद ने किसी दिग्गज बल्लेबाज की तरह भारत में भारत के गेंदबाजों का सामना कर इंग्लैंड के लिए काफी उम्मीद जगाई है। पहले तो मुंबई टेस्ट मैच में हसीब हमीद ने 31 रन की पारी खेली लेकिन राजकोट टेस्ट मैच में जिस तरह से इस किशोर बल्लेबाज ने भारत के बड़े से बड़े गेंदबाजों का सामना किया वो हसीब हमीद को बड़ा बल्लेबाज की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देता है। राजकोट टेस्ट मैच में हसीब ने जिस इच्छा शक्ति का परिचय दिया वो कमाल का था. टूटी हुई उंगली होने के बावजूद हसीब हमीद ने बल्लेबाजी की और कभी ना हार मानने वाले जज्बे ने हमीद को साल 2016 में सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।
बेस्ट परफॉर्मेंस, 2016: 82 बनाम भारत, राजकोट टेस्ट, नवंबर 2016
# भारत के जयंत यादव: भारत के लिए ऑलराउंडर बनकर उभरे जयंत यादव ने अपने डेब्यू टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंदबाजी से एक समान परफॉर्मेंस कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 मैच खेल चुके जयंत यादव ने इंग्लैंड के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाजी कर शतक जमाकर कमाल कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी कर शतक जमाने वाले जयंत यादव भारत के पहले प्लेयर भी बने। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में जयंत यादव ने 3 मैचों में 221 रन के साथ – साथ 9 विकेट भी चटकाए। जयंत यादव के खेल को देखकर कोहली ने यादव की तुलना इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्वान से कर दी है।
बेस्ट परफॉर्मेंस, 2016: 104 रन बनाम इंग्लैंड, मुंबई टेस्ट मैच , दिसंबर 2016, 3 विकेट बनाम इंग्लैंड, विशाखापट्नम टेस्ट, नवंबर 2016
# न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनेर: न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनेर ने अपनी प्रभावी परफॉर्मेंस से इंटरनेशनल पटल पर अपनी प्रभावी उपस्थिती दर्ज कराई है। वर्ल्ड टी- 20 में नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गेंदबाजी से जो परफॉर्मेंस किया था वो कमाल का था। भारत के 4 बल्लेबाजों को आउट कर भारत के लिए हार का कारण बने थे। उसके बाद में न्यूजीलैंड टीम के लिए नियमित तौर पर खेलने वाले सेंटनेर ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार खेल दिखाकर खुद को साबित करने में सफल रहे थे। साल 2016 मिचेल सेंटनेर के लिए बेहद ही खास रहा है। इस साल 8 टेस्ट मैच में मिचेल सेंटनेर ने 21 विकेट चटकाए हैं तो वहीं 14 वनडे मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 9 टी- 20 मैचों में कुल 15 विकेट चटकाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है। तीनों फॉर्मेट में सेंटनेर का खेल निखर कर सामने आया है।
1 जनवरी को विराट और अनुष्का कर सकते हैं सगाई, अमिताभ बच्चन सहित अनिल अंबानी देहरादून पहुंचे
बेस्ट परफॉर्मेंस 2016: कानपुर टेस्ट मैच में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए शानदार 71 रन तो वहीं वर्ल्ड टी- 20 में मार्च 2016 को खेले गए भारत के खिलाफ खेले गए मैच में केवल 11 रन देकर 4 विकेट चटकाना इस साल सेंटनेर का खास परफॉर्मेंस रहा है।
# पाकिस्तान के बाबर आजम: ऑक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 3 शतक जमाकर बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट में तहलका मचा दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बाबर आजम के खास परफॉर्मेंस के बदौलत वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम पुनर्जीवित करने में सफलता मिली। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर के परफॉर्मेंस का फल उनको मिला जब पाकिस्तान की टेस्ट टीम में आजम अपनी जगह बनानें में सफल रहे। वनडे क्रिकेट में बाबर आजम केवल 8वें बल्लेबाज बने जिन्होंने लगातार 3 वनडे मैचों में शतक जमाने में कामयाब रहे तो वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में 350 रन बनानें वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
साल 2016 में बाबर आजम ने 11 वनडे मैचों में 656 रन बनाए हैं।
बेस्ट परफॉर्मेंस 2016: शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 123 रन, ऑस्टूबर 2016
# श्रीलंका के कुसल मेंडिस: 21 साल के कुसल मेंडिस ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी थोड़ी झलक क्रिकेट वर्ल्ड को दिखाई थी लेकिन अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुसल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पल्लेकेले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 176 रन बनाकर मेंडिस ने बेहद ही उम्दा पारी खेलकर खुद को श्रीलंकाई क्रिकेट में स्थाई रूप से शामिल कर लिया। इस पारी ने ना सिर्फ श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर हावी होना का मौका दिया बल्कि पूरी सीरीज में श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखने में कामयाब रही। कुसल मेंडिस के श्रीलंकाई टीम में आने से कहा जा रहा है कि जयवर्धने और संगाकार की भरपाई हो चुकी है।
इस साल कुसल मेंडिस ने 8 टेस्ट मैचों में 531 रन बनाए हैं (साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले के आंकड़े) इसके अलावा वनडे में कुसल मेंडिस ने 569 रन बनाए हैं।
बेस्ट परफॉर्मेंस 2016: 176 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (पल्लेकेले टेस्ट, जुलाई 2016)
इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी..
# श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा: कुशल मेंडिस की ही तरह धनंजय डी सिल्वा ने भी श्रीलंकाई क्रिकेट में छाप छोड़ी है। निचली मध्यम क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंकाई मीडिल ऑर्डर को मजबूत किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंकाई पारी को कई बार संभालते हुए संघर्ष पारी खेली जिससे श्रीलंकाई टीम को ऑस्टर्लिया टीम के खिलाफ काफी फायदा हुआ।
खासकर कोलंबो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में धनंजय डी सिल्वा ने 129 और 65 नॉट आउट रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की वापसी की उम्मीद पर पानी फेर दिया था। केवल तीसरे टेस्ट मैच में करियर का पहले शतक जमाकर धनंजय डी सिल्वा ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ दी है। कोलंबो टेस्ट मैच में धनंजय डी सिल्वा ने उस वक्त पर शतक जमाया जब श्रीलंका पारी पूरी तरह से चरमरा गई थी। एक समय श्रीलंका के 5 विकेट केवल 26 रन पर गिर गए लेकिन उसके बाद जिस संघर्ष के साथ धनंजय डी सिल्वा ने बल्लेबाजी की वो उनके सकारात्मक रवैये को बखुबी दर्शाता है।
इस साल धनंजय डी सिल्वा ने 5 टेस्ट मैचों में 550 रन जमाए हैं। ( यह आंकड़ा साउथ अफ्रीकी टेस्ट सीरीज से पहले की है) तो वहीं वनडे में धनंजय डी सिल्वा ने 11 मैच में 273 रन बनाए हैं।
बेस्ट परफॉर्मेंस 2016: 129 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो टेस्ट, अगस्त 2016
# साउथ अफ्रीका के तेम्बा बावुमा: साउथ अफ्रीका के तेम्बा बावुमा ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पर्थ टेस्ट मैच में रन आउट किया था वो साल 2016 का सबसे बेहतरीन पल में शुमार है। उसी टेस्ट मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 51 रन की उपयोगी पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को संकट से उबारने में अहम भूमिका अदा करी थी। एक समय साउथ अफ्रीकी टीम के 4 विकेट केवल 32 रन पर गिर गए उसके बाद तेम्बा बावुमा ने अहम पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता मिली। इसके अलावा तेम्बा बावुमा ने जनवरी माह में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 102 रन की शानदार पारी खेली जो अश्वेत साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी के द्वारा बनाया गया पहला शतक था।
साल 2016 में तेम्बा बावुमा ने 8 टेस्ट मैच में 494 रन बनाए हैं।
बेस्ट परफॉर्मेंस 2016: 102 रन नॉट आउट बनाम इंग्लैंड, केपटाउन टेस्ट, जनवरी 2016