IN-W vs EN-W 3rd ODI: Beth Mooney ने 57 गेंदों पर शतक ठोककर मचाई खलबली, 25 साल पुराने महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Beth Mooney Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथू मूनी (Beth Mooney) ने शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (IN-W vs AU-W 3rd ODI) में 138 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ बेथ मूनी ने एक 25 साल पुराने महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दिल्ली के मैदान पर बेथ मूनी ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 75 गेंदों पर 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रन ठोके। इसी बीच उन्होंने महज़ 57 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की जो कि वुमेंस ODI क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है।
बात दें कि 57 गेंदों पर सेंचुरी ठोकने का कारनामा करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व खिलाड़ी करेन रोल्टन (Karen Rolton) के रिकॉर्ड की बराबरी की है जिहोंने 25 साल पहले यानी साल 2000 में साउथ अफ्रीका वुमेंस के खिलाफ 57 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। जान लें कि वुमेंस ODI में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महान बल्लेबाज़ मेग लैनिंग के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2012 में 45 गेंदों पर ये कारनामा किया था।
इसके अलावा बेथू मूनी की 138 रनों की पारी भारत के खिलाफ ODI फॉर्मेट में खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इंग्लैंड की क्लेयर टेलर हैं जिन्होंने साल 2006 में लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ 151 गेंदों पर नाबाद 156 रन ठोके।
इतना ही नहीं, बेथ मूनी अब एक ODI मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया वुमेंस के लिए सबसे ज्यादा बाउंड्री (24 बाउंड्री) जड़ने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। इस रिकॉर्ड लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ एलिसा हीली हैं जिन्होंने साल 2022 के वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के सामने 170 रन ठोकते हुए 26 बाउंड्री लगाई थी।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो दिल्ली के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 47.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 412 रन ठोके। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया इसके जवाब में कितने रन बनाते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।