'भईया? क्या हो रहा है, सब ठीक है ना?, रोहित शर्मा के अजीबोगरीब ट्वीट देखकर चहल ने जताई चिंता

Updated: Tue, Mar 01 2022 18:48 IST
Image Source: Google

Rohit Sharma Twitter Hacked: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को अजीबोगरीब ट्वीट देखने को मिले, जिसके बाद फैंस ने अंदाज लगाया है कि कप्तान रोहित का अकाउंट हैक हो चुका है और अब हैकर ही उसे चला रहा है। रोहित शर्मा के अकाउंट से शेयर किये गए ट्वीट इतने अजीब थे, जिन्हें देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी हैरान रह गए हैं, जिस वज़ह युजवेंद्र चहल ने भी रोहित शर्मा को रिप्लाई करते हुए चिंता जताई है औरृ उनका हाल चाल भी पूछा है।

रोहित शर्मा के अकाउंट से मंगलवार को तीन ट्वीट किए गए हैं। जिसमें से पहले में लिखा है कि 'मुझे टॉस पसंद है, खासकर तब जब वो मेरे पेट पर आकर गिरे।' दूसरा ट्वीट पहले वाले से भी थोड़ा ज्यादा अजीब है क्योंकि उसमें मधुमक्खी के छत्ते को बॉक्सिंग बैग से कंपेयर किया गया है। जिसके बाद तीसरे ट्वीट में रोहित के अकाउंट से लिखा गया कि 'क्रिकेट बॉल खाने लायक होती हैं, है ना?'

इन सब ट्वीट को पढ़कर रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने उनके लिए चिंता जताई है। उन्होंने रोहित के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि 'भईया? क्या हो रहा है, सब ठीक है ना?' गौरतलब है कि इन सब ट्वीट्स को पढ़ने के बाद अब फैंस भी लगातार इस मसले पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। किसी का कहना है कि रोहित का अकाउंट हैक हो चुका है, तो कुछ ऐसे भी है जिन्हें ये प्रमोशन का तरीका लग रहा है। हालांकि इस दौरान रोहित के अकाउंट से किसी भी तरह का रिप्लाई नहीं किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले कुणाल पांड्या का अकाउंट भी हैक हुआ था।

बात करें अगर भारतीय टीम की, तो श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें 4 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच पर टिकी होंगी। जिसमें एक बार फिर भारतीय टीम के पास लंकाई टीम को पटकनी देने का मौका होगा। ये सीरीज दो मैचों की होगी, जिसका दूसरा मैच 12 मार्च से खेला जाएगा।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें