भुवनेश्वर कुमार CSK के खिलाफ करेंगे सनराइजर्स की कप्तानी,केन विलियमसन इस कारण न्यूजीलैंड लौटे

Updated: Tue, Apr 23 2019 17:49 IST
© IANS

चेन्नई, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में केन विलियम्सन की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे।

विलियम्सन कथित तौर पर व्यक्तिगत कारणों के चलते न्यूजीलैंड लौट गए हैं। 

उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर अपनी टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने इस सीजन में पहले भी हैदराबाद की कप्तानी की हैं, उन मुकाबलों में विलियम्सन चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। 

न्यूजीलैंड के कप्तान 27 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच के पहले हैदराबाद की टीम से जुड़ सकते हैं। 

नौ मैचों में पांच जीत के साथ हैदराबाद की टीम फिलहाल, तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है जबकि चेन्नई 10 मुकाबलों में सात जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें