आज शुरू होगा बिग बैश लीग 2020-21,देखें सभी 8 टीमों के खिलाड़ी,पूरा शेड्यूल और Live स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

Updated: Thu, Dec 10 2020 12:15 IST
Image Credit: Twitter

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिश बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन की शुरूआत 10 दिसंबर से हो रही है। पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन प्लेऑफ समेत कुल 61 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।

आइए आपको बताते हैं इस सीजन के सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों और शेड्यूल के बारे में। 

एडिलेड स्ट्राइकर्स

वेस एगर, डैनी ब्रिग्स (इंग्लैंड) एलेक्स केरी, हैरी कॉनवे, ट्रैविस हेड (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, राशिद खान (अफगानिस्तान), माइकल नेसर, हैरी नील्सन, लियाम ओ'कैस्टर, मैथ्यू रेनशॉ, फिल साल्ट (इंग्लैंड), लियाम स्कॉट, मैट शॉर्ट, पीटर सिडल, कैमरन वैलेंटे, जेक वेदराल्ड, जॉन वेल्स, डैनियल वर्ल।

ब्रिसबेन हीट

जेवियर बार्टलेट, जेम्स बज़ले, मैक्स ब्रायंट, जो बर्न्स, टॉम कूपर, सैम हैज़लेट, लुईस ग्रेगरी (इंग्लैंड), मैथ्यू कुह्नमैन, मारनस लाबुस्सचगने, डैन लॉरेंस (इंग्लैंड), बेन लॉफलिन, क्रिस लिन (कप्तान), मोर्ने मोर्केल (साउथ अफ्रीका) , जिमी पीरसन, मार्क स्टेकेटी, मिच स्वेपसन, मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान), जैक विल्डरमुथ, मैट विलन, साइमन मिलेंको, जैक वुड, लाची फेफर

होबार्ट हरिकेंस

स्कॉट बोलैंड, टिम डेविड, जेक डोरन, नाथन एलिस, जेम्स फॉल्कनर, पीटर हैंड्सकॉम्ब (कप्तान), बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, डेविड मूडी, मिशेल ओवेन, टिम पेन, विल पार्कर, डी’आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, निक विंटर, मैक राइट संदीप लमिछाने (नेपाल), डेविड मालन (इंग्लैंड), कीमो पॉल (वेस्टइंडीज), जोहान बोथा, चार्ली वकीम, कालेब ज्वेल , विल जैक (इंग्लैंड), कॉलिन इनग्राम (साउथ अफ्रीका)

मेलबर्न रेनेगेड्स

एरॉन फिंच (कप्तान), नूर अहमद (अफगानिस्तान), कैमरन बोयस, जेक इवांस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हैपर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जॉन हॉलैंड, जोश लालोर, शॉन मार्श, मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), जेम्स पैटिनसन मिच पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, रेले रूसो (साउथ अफ्रीका), विल सदरलैंड, इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका), इमाद वसीम (पाकिस्तान), बीयू वेबस्टर, पीटर हत्जोग्लू, बेनी हॉवेल (इंग्लैंड), ब्रॉडी काउच

मेलबर्न स्टार्स

ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, जैक्सन कोलमैन, नाथन कूल्टर-नाइल, बेन डंक, सेब गॉट, लियाम हैचर, क्लिंट हिंचलिफ़, दिलबर हुसैन (कप्तान), ज़हीर खान (अफगानिस्तान), निक लार्किन, निक मैडिन्सन, लांस मॉरिस टॉम ओ'कोनेल, निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज), विल पुकोवस्की, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोनिस, एडम ज़म्पा, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर)

पर्थ स्कॉर्चर्स

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन आगर, फवाद अहमद, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेंडॉर्फ, जो क्लार्क, कैमरन गैनॉन, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंगली, मैट केली, लियाम लिविंगस्टोन, कॉलिन मुनरो, जोएल पेरिस, कर्टिस पैटरसन, झाई रिचर्डसन, जेसन रॉय (इंग्लैंड), एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाई, सैम व्हिटमैन

सिडनी सिक्सर्स

सीन एबॉट, जस्टिन एवेंडानो, निक बर्टस, जैक्सन बर्ड, कार्लोस ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज), डैन क्रिश्चियन, बेन ड्वार्शुइस, जैक एडवर्ड्स, मिकी एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), डैनियल ह्यूजेस, हेडन केर, नाथन लियोन, बेन मैनेंटी, लॉरेंस नील-स्मिथ, स्टीफन ओ'कीफ, जोश फिलिप, लॉयड पोप, टॉम रोजर्स, गुरिंदर संधू , जॉर्डन सिल्क, मिचेल स्टार्क, जेम्स विंस (इंग्लैंड)

सिडनी थंडर

सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड), जोनाथन कुक, बेन कटिंग, ओलिवर डेविस, ब्रेंडन डोगेट, कैलम फर्ग्यूसन (कप्तान), मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड), बैक्सटर होल्ट, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकएंड्रू, एडम मिल्ने (न्यूजीलैंड) , अर्जुन नायर, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, जेसन सांघा, तनवीर सांघा, क्रिस ट्रीमैन

बिग बैश लीग 2020-21 का शेड्यूल ( BBL 2020-21 Schedule)

 

बिग बैश लीग 2020-21 लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी (BBL 2020-21 LIVE STREAMING IN INDIA)

बिग बैश लीग 2020-21 का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी सिक्स चैनल पर देख पाएंगे। वहीं ऑनलाइन सोनी लिव की एप्प पर देखा जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें