WATCH: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले भारत को तगड़ा झटका! ये स्टार बल्लेबाज फील्डिंग के दौरान हुई चोटिल

Updated: Sun, Oct 26 2025 22:40 IST
Image Source: X

CWC25, Pratika Rawal Injury Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग के दौरान गंभीर चोटिल हो गईं। चोट की वजह से उनके आगे खेलने पर संदेह बना हुआ है और टीम की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 119 रन पर रोका।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार(26 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। भारत को इस मुकबले में बड़ा झटका लगा है। सेमीफाइनल से ठीक पहले यानी आखिरी लीग मैच में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं। 

दरअसल, प्रतिका ने बांग्लादेश की पारी में 21वें ओवर के दौरान फील्डिंग करते समय अपना दाहिना टखना मोड़ लिया और मैदान पर दर्द से कराहने लगी। इस दौरान फिजियो तुरंत मैदान पर आए और रावल को बाहर ले जाया गया। 

आपको बता दें इसके कुछ समय के बाद ही बीसीसीआई ने उनके घुटने और टखने की चोट की पुष्टि की है और कहा कि मेडिकल टीम उनकी चोट का आँकलन कर रही है। एसे में अगर ये चोट गंभीर निकलती है तो सेमीफानल से पहले भारत के लिए तगड़ा झटका होगा।

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में बांग्लादेश को 119 रन पर रोका दिया। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन शर्मिन अख्तर ने 36 रन की पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की। इसके अलावा शोभना मोस्तरी ने भी 26 रन जोड़े, जबकि बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रही और टीम 27 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की गेंदबाज़ी शानदार रही। राधा यादव ने 3 विकेट झटके, श्री चरणी ने 2 विकेट लिए, वहीं रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें