ENG vs SA: साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ यह दिग्गज बल्लेबाज़

Updated: Tue, Sep 09 2025 18:47 IST
Image Source: Google

David Miller Ruled Out England T20 Series: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले मेहमान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के लिए लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज़ चोट के चलते समय पर पूरी तरह उभर नहीं पाने की बजह से मैदान पर नजर नहीं आएंगे। उनकी गैरमौजूदगी से प्लेइंग इलेवन की रणनीति और बल्लेबाज़ी क्रम दोनों पर असर पड़ सकता है।

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड दौरे पर बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज 10 सितंबर से कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन्स में शुरू होगी। 

आपको बता दें मिलर द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया, जिससे वे समय पर फिट नहीं हो पाए। इसी वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बयान जारी कर बताया कि मिलर की चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है और किसी रिप्लेसमेंट का चयन नहीं किया गया है। इससे पहले भी मिलर ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज मिस कर चुके हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका( CSA) ने साथ ही यह भी ऐलान किया कि पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल को इंग्लैंड सीरीज के लिए गेंदबाज़ी कंसल्टेंट बनाया गया है। यह तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 सितंबर को कार्डिफ़ से शुरू होगी। दूसरा मैच मैनचेस्टर और आखिरी मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फेरेरा, मार्को जैनसन, केशव महाराज, क्वेना माफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-द्रे प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाड विलियम्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें