क्रिकेट जगत को बड़ा झटका, 25 साल की उम्र में फिलिप ह्यूजेस का निधन
गुरूवार/27 नवंबर (सिडनी) । सिडनी के सेंट विन्सेंट हॉस्पिटल में दो दिन तक मौत से लड़ाई लड़ रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूजेस का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनर ने एक बयान में कहा, 'बड़े दुख के साथ अपनी ड्यूटी को पूरा करते हुए मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि फिल ह्यूजेस नहीं रहे। मंगलवार को चोट लगने के बाद से वह होश में नहीं आ पाए। दुनिया को अलविदा कहते समय वह अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए थे।' 25साल के ह्यूजेस 26 टेस्ट मैच और 25 वन डे मैच खेल चुके थे।
फिलिप को चोट के बाद तत्काल एंबुलेंस से सिडनी के सेंट विंसेंट अस्पताल ले जाया गया था। जहां फिलिप का ऑपरेशन किया था। लेकिन उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और उन्हें आसीयू में रखा गया था।
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज सीन एबॉट के एक बाउंसर को हूक करने के प्रयास में फिलिप चोटिल हुए थे। गेंद सीधे उनके हेल्मट पर लगी और वह वहीं पिच पर गिर गए थे। इसके बाद खेल रोक दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील