जिम्बाब्वे दौरे से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, WTC फाइनल के हीरो कप्तान टेम्बा बावुमा हुए बाहर
Temba Bavuma Ruled Out, Zimbabwe Test series: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। अब उनकी जगह अनुभवी स्पिनर केशव महाराज टीम की कमान संभालेंगे। यह टेस्ट सीरीज 28 जून से जिम्बाब्वे के बुलावायो में शुरू होगी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो मैचों की अगली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने पुष्टि की है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल के तीसरे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया।
CSA क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट में बताया कि बावुमा के मांसपेशी में खिंचाव है और अब उनकी चोट की गंभीरता का पता स्कैन के बाद चलेगा। फिलहाल उनकी जगह केशव महाराज टीम की कप्तानी करेंगे।
28 जून से शुरू हो रही दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी। दूसरा टेस्ट 6 से 10 जुलाई तक इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है- मार्को यानसन, एडन मार्करम, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स। ये सभी खिलाड़ी टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। मार्करम ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था, रबाडा ने मैच में कुल 9 विकेट लिए और यानसन ने तीन विकेट चटकाए।
सीरीज के लिए जो स्क्वॉड घोषित हुआ है, उसमें पांच अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, कोडी यूसुफ, डेवाल्ड ब्रेविस और प्रनेलन सुब्रेयन। यह सभी खिलाड़ी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:
केशव महाराज (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरजी, जुबैर हम्ज़ा, क्वेना माफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी (दूसरे टेस्ट से), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रनेलन सुब्रेयन, काइल वेर्रेन, कोडी यूसुफ