श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज़

Updated: Thu, Mar 28 2024 11:17 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को एक तगड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज कसुन रजिथा 30 मार्च से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे और अंतिम मैच से बाहर हो गए हैं। रजिथा के स्थान पर असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल कर लिया गया है और अब रजिथा अपना रिहैब शुरू करने के लिए घर लौटेंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को एक बयान में कहा, "कसुन रजिथा दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि खिलाड़ी को बायीं ऊपरी पीठ के क्षेत्र में चोट लगी है।"

सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले रजिथा ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके चलते श्रीलंका की टीम पहला टेस्ट मैच 328 रन से जीतने में सफल रही थी। रजिथा को पहला टेस्ट खेलते समय चोट लग गई थी और उन्होंने अपनी चोट को संभालते हुए मैच खेला।

रजिथा का बाहर होना श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वो शानदार फॉर्म में चल रहे थे ऐसे में उनकी जगह आने वाले फर्नांडो पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा। वहीं, दोनों टीमें दूसरे मैच से पहले चटोग्राम पहुंच गई हैं और गुरुवार (30 मार्च) से दूसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगी जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर ये है कि शाकिब अल हसन इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। शाकिब ने खुद को इस मैच के लिए उपलब्ध कराया था, अपनी तैयारी शुरू करने से पहले ही टीम में शामिल हो जाएंगे। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने बुधवार (27 मार्च) को बीकेएसपी में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग, देश के पारंपरिक लिस्ट ए टूर्नामेंट में गाज़ी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ शेख जमाल धनमंडी क्लब के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया। शाकिब ने 65 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और बाद में 14 रन देकर दो विकेट लिए, जिससे उनकी टीम ने 39 रनों से मैच जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें