Shreyas Iyer की सेहत पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, सिडनी में लगी गंभीर चोट के बाद अब खतरे से बाहर हैं उपकप्तान

Updated: Tue, Oct 28 2025 20:37 IST
Image Source: X

Shreyas Iyer injury Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर बीसीसीआई ने राहतभरी खबर दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि अय्यर अब स्थिर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ताजा स्कैन रिपोर्ट में उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की चोट पर ताजा मेडिकल अपडेट जारी की है। बीसीसीआई के मुताबिक, श्रेयस को शनिवार(25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान पेट में चोट लगी थी, जिससे उनकी तिल्ली (spleen) में कट लग गया और अंदरूनी खून बहने लगा था।

बोर्ड ने बताया कि चोट का तुरंत इलाज किया गया और ब्लीडिंग को नियंत्रित कर लिया गया। इस वक्त श्रेयस की हालत स्थिर है और वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीसीसीआई के बयान के अनुसार, “मंगलवार(28 अक्टूबर) को किया गया दोबारा स्कैन उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार दिखाता है। वह रिकवरी के रास्ते पर हैं और मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।”

गौरतलब है कि श्रेयस को यह गंभीर चोट उस वक्त लगी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई और ज़ोर से ज़मीन पर गिर पड़े। गिरने के बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए और मैच में दोबारा नहीं लौट सके।

वर्तमान में श्रेयस सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं, जहां भारतीय टीम के डॉक्टर भी उनके साथ मौजूद हैं। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और जल्द ही वह रिकवरी के अगले चरण में प्रवेश करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें