विवादित ट्वीट मामले में रॉबिंसन को बड़ी राहत, ECB ने खिलाड़ी के हक में दिया फैसला

Updated: Sat, Jul 03 2021 21:48 IST
Cricket Image for Big Relief To Robinson In Controversial Tweet Case Ecb Decided In Favor Of Player (Image Source: Google)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन जिनपर पिछले महीने उनके पुराने नस्लीय ट्विट्स को लेकर प्रतिबंध लगाया था उन्हें खेलने की मंजूरी मिल गई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, "क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) ने रॉबिंसन पर लगे दो आरोपों के संबंध में अपने निर्णय की घोषणा की।"

उन्होंने कहा, "रॉबिंसन ने ईसीबी के निर्देशों 3.3 और 3.4 के उल्लंघन के आरोप स्वीकार्य किए थे। उनके ट्विट्स 2012 से 2014 के बीच थे जब उनकी उम्र 18 और 20 वर्ष की थी। ये ट्वीट दो जून 2021 को सामने आए जब वह इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे।"

ईसीबी ने 30 जून को सुनवाई की जिसमें उनपर आठ मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया। बयान में कहा, "30 जून की सुनवाई के बाद आयोग ने यह फैसला किया कि रॉबिंसन को आठ मैचों के लिए निलंबित किया जाए जिसमें से पांच दो साल के लिए निलंबित होंगे।"

उन्होंने कहा, "वह पहले ही तीन मैच से बाहर रह चुके हैं। अब वह तत्काल प्रभाव से क्रिकेट खेलने के लिए स्वत्रंत हैं।" रॉबिंसन को अपने ट्विट्स को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें