T20 World Cup 2026 की तारीख और वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट, 7 फरवरी से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

Updated: Sun, Nov 09 2025 22:12 IST
Image Source: X

2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जा सकता है और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसके ओपनिंग मैच और फाइनल दोनों की मेजबानी कर सकता है। भारत और श्रीलंका मिलकर कुल 7 वेन्यू पर मैच कराएंगे। वहीं, सेमीफाइनल वेन्यू भी खास शर्तों के साथ तय किए गए हैं।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तारीख और वेन्यू का बड़ा अपडेट सामने आया है। हालांकि ICC की ओर से आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में टूर्नामेंट की संभावित टाइमलाइन और स्टेडियमों की जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच कराया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि टूर्नामेंट का पहला मैच और फाइनल दोनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने की योजना है।

भारत और श्रीलंका मिलकर कुल 7 वेन्यू पर मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। इसमें भारत के 4 मैदान दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद शामिल हो सकते हैं। श्रीलंका की तरफ से प्रेमदासा स्टेडियम तय माना जा रहा है, जबकि पल्लेकेले, दांबुला और हंबनटोटा में से किसी एक को मेजबान के तौर पर चुना जाएगा।

सेमीफाइनल को लेकर भी दिलचस्प जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, एक सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा। लेकिन अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह हाई-वोल्टेज मुकाबला कोलंबो में कराया जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, प्रैक्टिस मैचों की पुष्टि अभी नहीं की गई है। हालांकि ये संभावना जताई जा रही है कि अभ्यास मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस या फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें