WATCH: मुनव्वर फारूकी ने कर दिया सचिन को आउट, फैंस बोले- 'बस यही देखना बाकी था'

Updated: Thu, Mar 07 2024 10:46 IST
Image Source: Google

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी इस समय जिस चीज़ को छू रहे हैं वो सोना बन जा रही है। हाल ही में बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर काफी सुर्खियो में थे और इस बार तो उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे ना सिर्फ वो बल्कि भारतीय फैंस भी हैरान हैं। फारूकी ने क्रिकेट की पिच पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट करके क्रिकेट फैंस को होश उड़ा दिए हैं।

ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में खिलाड़ी XI और मास्टर XI के बीच इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2024 मैच खेला गया जिसमें मुनव्वर फारुकी खिलाड़ी XI के लिए खेल रहे थे और गेंदबाजी के दौरान उन्होंने सचिन को आउट कर दिया। आईएसपीएल का ये उद्घाटन मैच सचिन तेंदुलकर और अक्षय कुमार की अगुवाई वाली टीमों के बीच खेला गया।

इस दौरान स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारुकी ने अपनी बल्लेबाजी से तो फैंस का ध्यान खींचा ही लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से भी हर किसी को प्रभावित किया। मैच के 5वें ओवर के दौरान, तेंदुलकर, जो पहले ही 16 गेंदों में तेजी से 30 रन बना चुके थे, ने मुनव्वर के पहले ओवर की दूसरी गेंद का सामना किया। ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद को हिट करने की कोशिश में तेंदुलकर ने गलत टाइमिंग की और गली में विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों लपके गए।

Also Read: Live Score

मुनव्वर द्वारा सचिन को आउट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। फैंस सोशल मीडिया पर मज़ेदार रिएक्शन देते हुए कह रहे हैं कि साल 2024 में बस यही देखना बाकी रह गया था। इसके अलावा फैंस क्रिकेट पिच पर मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी को क्रिकेट के मैदान पर साथ देखकर हैरान रह गए। इस मैच की बात करें तो मास्टर इलेवन ने 10 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन खिलाड़ी इलेवन 5 रन से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें