देखें आईपीएल 2018 के 5 सबसे लंबे छक्के, धोनी लिस्ट में हैं इस नंबर पर

Updated: Tue, May 01 2018 18:22 IST

1 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE):  इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाज जमकर चौकों-छक्कों की बरसात करते हैं। आईपीएल 2018 में कई स्टार बल्लेबाजों ने लंबे-लंबे छक्के जड़कर फैंस का खूब मनोरंजन किया है। आइए जानते हैं इस सीजन में लगे 5 सबसे लंबे छक्कों के बारे में। 

#1. एबी डी विलियर्स

आईपीएल 2018 में सबसे लंबा छक्का रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं। उन्होंने 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 111 मीटर लंबा छक्का मारा ।  ये भी पढ़ें: भारत की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत जारी, आईसीसी रैकिंग में लगाई लंबी छलांग

 

#2. एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और मिस्टर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 30 अप्रैल को हुए मुकाबले में 108 मीटर लंबा छक्का मारा।

 

#3. एबी डी विलियर्स

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी एबी डी विलियर्स ही हैं। उन्होंने 21 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा।

 

#4. आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था।

 

#5. क्रिस लिन

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 21 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 103 मीटर लंबा छक्का मारा था। 


(सौरभ शर्मा)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें