रणजी ट्रॉफी : बिहार ने पहली पारी में बनाए 288 रन

Updated: Wed, Nov 28 2018 21:20 IST

पटना, 28 नवंबर - आशुतोष अमन (89) और विवेक मोहन (72) के अर्धशतकों की मदद से बिहार ने यहां मोइन उल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन बुधवार को सिक्किम के खिलाफ अपनी पहली पारी में 288 रन का स्कोर बनाया। अमन ने 155 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का जबकि मोहन ने 141 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के लगाए। उनके अलावा विकास रंजन ने 28, कुमार रजनीश ने 18 और कप्तान बाबुल कुमार ने 16 रन बनाए। 

सिक्किम के लिए इश्वर चौधरी ने पांच, बिपुल शर्मा ने तीन और प्रीतम निराला ने एक विकेट अपने नाम किया। 

दूसरे मैच में गोलपारा में उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को 105 रन पर ढेर कर दिया। अरुणाचल की तरफ से क्षितिज शर्मा ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। 

उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने चार, सन्नी कश्यप ने तीन, गिरिश रौतोरी ने दो और मालोलन रंगाराजन ने एक विकेट लिया। 

उत्तराखंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 176 रन बना लिए हैं और उसने अब तक 71 रन की बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप्स के समय कार्तिक 119 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 99 और सौरभ रावत चार रन बनाकर नाबाद लौटे। 

वैभव सिंह ने 59, पीयुष जोशी ने सात और विनीत सक्सेना ने छह रन का योगदान दिया। अरुणाचल प्रदेश के लिए लिचा तेहरी, सुभाष शर्मा और तेची नेरी एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 

प्लेट ग्रुप के एक अन्य मैच में कोलकाता में मेघालय ने मणिुपर को उसकी पहली पारी में 211 रन पर ऑलआउट कर दिया। मणिपुर के लिए प्रफुलोमणी सिंह ने 64, कप्तान यशपाल सिंह ने 33 और थोकचोम किशन ने 32 रन बनाए। 

मेघालय के लिए आदित्य सिंघानिया ने चार, गुरिंदर सिंह ने तीन, चेंगकम संगमा ने दो और अभय नेगी ने एक विकेट लिए। 

मेघालय ने इसके जवाब में एक विकेट पर 82 रन बना लिए हैं और वह अभी मणिपुर से 129 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष है। स्टंप्स के समय राज बिसवा 47 और कप्तान जैसन लामरे 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। मणिुपर के किशन को एक सफलता मिली है। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें