बिलावल ने की सबसे ज्यादा रन देने के मुकाबले में वहाब रियाज के रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:46 IST

नई दिल्ली 03 फरवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बिलावल भट्टी ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दस ओवर में 93 रन देकर किसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक रन लुटाने के अपने ही देश के वहाब रियाज के रिकॉर्ड की बराबरी की। रियाज ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में दस ओवर में 93 रन देकर दो विकेट लिये थे।

जुनैद खान के चोटिल होने के कारण टीम में चुने गये भट्टी अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रुख पाये। उन्होंने दस ओवर में 93 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। पाकिस्तान की तरफ से इस सूची में तीसरे स्थान पर नावेद अल हसन का नंबर आता है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2007 में आठ ओवर में 92 रन लुटाये थे। किसी एक वनडे मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुई के नाम पर है। उन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में दस ओवर में 113 रन लुटा दिये थे।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें