पंजाब के नांगल में एक महीने के कोचिंग शिविर का आयोजन करेंगे बेदी

Updated: Thu, May 21 2015 12:38 IST

नई दिल्ली, 21 मई (CRICKETNMORE) । भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी पंजाब के नांगल में एक महीने के कोचिंग शिविर का आयोजन करेंगे और उन्होंने इसके लिये प्रतिभाशाली अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेटरों को आमंत्रित किया है।

बेदी ने आज कहा, ‘‘बिशन सिंह बेदी कोचिंग ट्रस्ट एक बार फिर प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के लिये शिविर लगायेगा। इसमें फोकस उनकी तकनीक में निखार पर होगा। इसके साथ ही हमारी कोशिश होगी कि वे सही क्रिकेट मूल्यों को आत्मसात कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर ईरापल्ली प्रसन्ना और सैयद किरमानी भी शिविर में शिरकत करेंगे। बेदी ने कहा, ‘‘यह शिविर नये खिलाड़ियों के लिये नहीं बल्कि उनके लिये हैं जो जूनियर स्तर पर खेल चुके हैं और क्रिकेट को समझते हैं।’’ शिविर में भागीदारी के लिये इच्छुक खिलाड़ी बीबीसीसीट्रस्ट एट जीमेल डाटकाम पर संपर्क कर सकते हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें