WBBL में हो गया अनोखा ड्रामा! रोलर ने कुचल दी गेंद और मैच करना पड़ा रद्द; जानिए क्या है सारा माजरा

Updated: Fri, Dec 05 2025 21:19 IST
Image Source: X

एडिलेड में खेले गए महिला बिग बैश लीग 2025 (WBBL) के मुकाबले में अजीबो-गरीब हालात देखने को मिले, जब इनिंग ब्रेक के दौरान भारी रोलर के नीचे एक गेंद फंस गई और पिच में बड़ा गड्ढा बन गया। नतीजा यह रहा कि अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।

शुक्रवार (5 नवंबर) को एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए महिला बिग बैश लीग 2025  के 37वें मैच में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो शायद क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ हो। एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच इस मुकाबले को पिच पर बने गड्ढे की वजह से बिना नतीजे के रद्द कर दिया गया।

यह घटना इनिंग ब्रेक के समय हुई, जब रोलर से पिच को स्मूथ किया जा रहा था। इसी दौरान वार्म-अप के लिए प्रयोग की जा रही एक गेंद रोलर के नीचे चली गई और भारी दबाव की वजह से वह पिच में धंस गई। गेंद के धंसने से पिच पर गोल आकार का गड्ढा बन गया, जिससे बल्लेबाज़ी करना असुरक्षित और असमान हो गया।

WBBL के अधिकारिक बयान में कहा गया, “इनिंग ब्रेक के दौरान रोलर चल रहा था और वार्म-अप की गेंद उसके नीचे चली गई। इससे पिच में इतना बड़ा छेद बन गया कि कंडीशन पूरी तरह बदल गई। जिसके चलते मैच रेफरी, अंपायर और दोनों कप्तानों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि खेल जारी रखना संभव नहीं है।”

इस घटना से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। मैडलिन पेन्ना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों नाबाद 63* रन बनाए और पूरी पारी में क्रीज़ पर डटी रहीं। इसके अलावा ब्रिजेट पैटरसन ने भी अंत में 24 रन (12 गेंद) की तेज इनिंग खेली।

गेंदबाजी में होबार्ट हरिकेंस की ओर से नैट स्काइवर-ब्रंट सबसे किफायती रहीं और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 1 विकेट लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

मुकाबला रद्द होने के बाद होबार्ट हरिकेंस 10 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स 9 अंकों के साथ 6वें पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें