RECORD: बीजे वॉटलिंग ने जड़ा दोहरा शतक,ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर बने
24 नवंबर,नई दिल्ली। बीजे वॉटलिंग टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक मारने वाले न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। वॉटलिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन यह कीर्तिमान बनाया।
34 साल के वॉटलिंग ने 205 रनों की शानदार पारी खेली। 473 गेंदों में खेली गई अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके साथ मिचेल सेंटनर ने 126 रन की पारी खेली औऱ सातवें विकेट के लिए 261 रन जोड़े।
वॉटलिंग और सेंटनर की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 615 रन बनाकर घोषित कर दी, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका सबसे बड़ा स्कोर है।
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम था। 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए टेस्ट मैच में मैकुलम ने 185 रनों की पारी खेली थी।
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम है। जिन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 232 रन बनाए थे। इसके बाद कुमार संगाकारा 230 रन के साथ दूसरे और एमएस धोनी 224 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।