बॉब विलिस ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Wed, Sep 01 2021 11:54 IST
Bob Willis (Image Source: Google)

इंग्लैंड के मशहूर तेज गेंदबाज बॉब विलिस (Bob Willis) ने बीते दिनों अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था। बॉब विलिस जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट मैच और 64 वनडे मुकाबलों में शिरकत की उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया। 

बॉब विलिस की प्लेइंग इलेवन में 3 ऑस्ट्रेलियाई और 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं। बॉब विलिस ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। बॉब विलिस ने अपनी टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुना है। ना तो सचिन तेंदुलकर और ना ही सुनील गावस्कर बॉब विलिस की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाए हैं। 

बॉब विलिस ने अपनी टीम में जैक होब्स को बैरी रिचर्ड्स के साथ बतौर ओपनर शामिल किया है। बॉब विलिस की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में भारत के अलावा श्रीलंका के भी किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। बॉब विलिस ने अपनी टीम का कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन को बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है बॉब विलिस की ऑल टाइम इलेवन टीम: बैरी रिचर्ड्स (साउथ अफ्रीका), जैक होब्स (इंग्लैंड), सर डॉन ब्रैडमैन (कप्तान), विवयन रिचर्डस, जैक कैलिस, गैरी सोबर्स, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), इमरान खान, शेन वॉर्न, मैलकम मॉर्शल, ग्लेन मैक्ग्रा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें