दोनों भारतीय ओपनर्स के फ्लॉप होने से फैन्स खफा, पृथ्वी शॉ से कह रहे हैं बचा लो टीम इंडिया को

Updated: Sat, Dec 15 2018 12:22 IST
Twitter

15 दिसंबर। एक बार फिर भारतीय ओपनर्स का बंटाधार हो गया है। पर्थ की तेज पिच पर दोनों ओपनर्स केवल 8 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गए। 

एक तरफ जहां मुरली विजय कोई रन नहीं बना सके तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल केवल 2 रन ही बना सके। इस तरह से ओपनर्स का ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने हथियार डालने पर भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी निराश हो गए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

फैन्स ट्विटर पर दोनों ओपनर्स को लेकर ट्विट कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फैन्स का मानना है कि अब बस भारतीय ओपनर्स की लाज सिर्फ युवा पृथ्वी शॉ ही बचा सकते हैं।

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए थे और खबरों की मानें तो अब फिट हो रहे हैं। फैन्स का मानना है कि भारत को तीसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ को किसी भी हाल में टीम में शामिल करना चाहिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे के मौके पर यानि 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें