4,4,6,4,4: अभिषेक पोरेल ने एक ओवर में तुषार देशपांडे की बखिया उधेड़ी; देखें VIDEO
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भले ही लड़खड़ाती रही, लेकिन अभिषेक पोरेल ने अपनी पारी की शुरुआत तेज तरार की। राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे के पहले ही ओवर में पोरेल ने पांच शानदार बाउंड्री लगाकर 23 रन ठोके और पूरे मैच का मोमेंटम दिल्ली के पक्ष में मोड़ने की कोशिश की।
दूसरे ओवर में ही पोरेल ने देशपांडे की गेंदबाज़ी की धज्जियाँ उड़ा दीं। उन्होंने ओवर की पहली, दूसरी, चौथी, और पाँचवीं गेंद पर चौके जमाए, जबकि तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से एक शानदार छक्का उड़ाया। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन आया, नहीं तो देशपांडे के ओवर में छठी बाउंड्री भी तय लग रही थी।
VIDEO:
हालांकि पोरेल सिर्फ एक रन से अपनी फिफ्टी से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने पारी को जिस अंदाज़ में संभाला, वो दिल्ली के लिए बेहद अहम रहा। उनके साथ केएल राहुल ने 38 और स्टब्स व अक्षर पटेल ने अंत में 34-34 रन की तेज़ तर्रार पारियां खेलीं।
दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 188/5 का स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की और दो विकेट झटके, जबकि हसरंगा और तीक्षणा को एक-एक विकेट मिला।
इस मैच के लिए टीमें
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।