रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी से एक साथ अश्विन और मिचेल जॉनसन जैसे गेंदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sat, Dec 17 2016 00:42 IST

17 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई मे खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच  के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के तरफ से मोईन अली ने 120 रन बनाकर नॉट आउट हैं तो वहीं जो रूट 88 रन बनाकर आउट हुए। आज पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड कप्तान कुक को आउट कर पवेलियन भेजा।

VIDEO: कोहली ने साथी खिलाड़ियों की बात ना मानकर खुद लिया DRS लेने का फैसला, लेकिन अंपायर ने नकारा

इस सीरीज में जडेजा ने एलिस्टियर कुक को अब तक 5 दफा पवेलियन की राह दिखाई है। एक सीरीज में कुक को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड जडेजा ने अपने नाम कर लिया है।जडेजा से पहले मिचेल जॉनसन, मार्नी मॉर्कल, इशांत शर्मा, अश्विन , उमर गुल और ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क ने एक सीरीज में कुक को 4 बार आउट करने में सफलता पाई थी।

IN PICS: पवन नेगी की बहन बबीता नेगी है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

आपक बता दें कि रवींद्र जडेजा ने 28 ओवर में 73 रन देकर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। अश्विन को अबतक कोई विकेट नहीं मिला है।

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी वाइफ आरती के बर्थडे पर किया ऐसा कि आरती भी रह गई हैरान..जरूर जानें

अश्विन कल 3 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगें। इस समय सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड  ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम है। डेनिस लिली ने 48 टेस्ट मैच मे 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

VIDEO: एलेस्टर कुक का हैरान करने वाले कैच कोहली ने लपका, जडेजा भी रह गए हैरान

अश्विन के नाम इस समय 43 टेस्ट मैचों में 247 विकेट चटकाए हैं। BREAKING: आरसीबी के बाद अब इस टीम के लिए खेलेगें क्रिस गेल

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें