चालाकी से गेंदबाज कर सकते हैं परेशान : जोस हैजलवुड

Updated: Mon, Mar 14 2016 17:33 IST

कोलकाता, 14 मार्च | ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हैजलवुड का मानना है कि टी-20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज चालाकी से ही बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि इसी कारण टी-20 में स्पिन गेंदबाजों को सफलता मिली है। हैजलवुड ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के अभ्यास मैच के बाद कहा, "अगर आप तेज गेंदबाज हैं तो आपके पास बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी हथियार होने चाहिए।

स्पिन गेंदबाज काफी समय से ऐसा कर रहे हैं लेकिन एक तेज गेंदबाज के लिए ऐसा करना मुश्किल है। आपको शुरुआत में ही विकेट लेने होते हैं और बल्लेबाजी करने वाली टीम को दबाव में डालना होता है अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके पास पारी में काफी समय होता और स्वतंत्रता होती है रन बनाने के लिए।"

हैजलवुड ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक की थी। उन्होंने जेसन होल्डर (6), मार्लन सैमुएल्स (0) और ड्वाएन ब्रावो (0) को पवेलियन भेज हैट्रिक ली थी।

अपनी हैट्रिक पर हैजलवुड ने कहा, "इस विकेट पर हमसे नई गेंद से गुड लेंथ पर गेंदबाजी करने को कहा गया था। मैंने ऊपर गेंद करने की कोशिश की थी। मैंने कुछ सीधी गेंदें की जिसे खेलने में उनसे चूक हुई। मैं अपने प्रयास से खुश हूं। कुछ चीजों पर हमें काम करने की जरूरत है, लेकिन हम सुधार कर रहे हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें