ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड के टेस्ट में बना अनोखा रिकॉर्ड, पहली बार मैच देखने आए इतने हजार लोग !

Updated: Thu, Dec 26 2019 16:12 IST
IANS

मेलबर्न, 26 दिसम्बर| ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन रिकॉर्ड 80,473 दर्शक मैदान में पहुंचे। यह संख्या किसी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन की छठी सबसे बड़ी संख्या है। 

साथ ही यह ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच किसी भी मैदान पर हुए टेस्ट मैच में एक दिन में दर्शकों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

किसी गैर एशेज टेस्ट के लिए 80,473 दर्शकों का मैदान में आना दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 1975 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच में 85.661 दर्शक मैदान में पहुंचे थे।

एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में इससे पहले 51,087 दर्शकों ने मैदान का रुख किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें