बॉक्सिंग डे टेस्ट : तीसरे दिन भारत को लगा तगड़ा झटका, उमेश यादव हो सकते हैं बाहर

Updated: Mon, Dec 28 2020 09:35 IST
Image Credit: Twitter


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पारी 326 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सबसे ज्यादा 112 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ कल के उनके जोड़ीदार रविंद्र जडेजा 57 रन बनाकर आउट हुए। जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो टीम को 8वें ओवर में एक बहुत बड़ा झटका लगा।

तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए और ओवर के बीच में ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और अभी तक वो मैदान पर वापिस नहीं लौटे। ऑस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई इस घटना के बाद मोहम्मद सिराज ने ये ओवर पूरा किया।

उमेश का चोटिल होना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि अगर अब वो मैदान पर वापिस नहीं लौटते हैं तो भारत के पास सिर्फ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में दो ही तेज गेंदबाज बचेंगे और ऐसे में भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय टीम इंडिया इस टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।

तीसरे दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। भारत के पास अभी भी 71 रनों की बढ़त है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया उमेश के बिना कंगारू टीम को कितनी जल्दी आउट कर पाती है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें