सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस पूर्व विकेटकीपर को बनाया टीम का सहायक कोच

Updated: Mon, Aug 19 2019 18:06 IST
twitter

नई दिल्ली, 19 अगस्त| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। सनराइजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे जिनको इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।  बेलिस टॉम मूडी का स्थान ले रहे हैं जबकि हैडिन, साइमन हेलमोट की जगह पर आएंगे। 

बेलिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार 2012 और 2015 में आईपीएल खिताब दिलाया है। हैडिन को कोचिंग का अनुभव भी है। वह 2017 में आस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रहे थे। इससे पहले वे आस्ट्रेलिया-ए के साथ कोच थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें