हाग के साथ मजबूत जोड़ी बनायेंगे नारायण- उथप्पा

Updated: Fri, May 01 2015 15:39 IST

कोलकाता, 01 मई (CRICKETNMORE) कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का मानना है कि संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण बाहर चल रहे रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण दमदार वापसी करके आईपीएल में ब्रैड हाग के साथ मजबूत जोड़ी बनायेंगे। नारायण की अनुपस्थिति में हाग ने दो मैचों में पांच विकेट लिये हैं।


जरूर पढ़े⇒“गंभीर” कोलकाता के सामने कल होगी “विराट” चुनौती

केकेआर की 2012 और 2014 की जीत के सूत्रधार रहे नारायण की गेंदबाजी एक्शन का कल चेन्नई में फिर से परीक्षण किया गया। इससे पहले बीसीसीआई ने उन पर आफ ब्रेक करने से रोक दिया था। केकेआर के सलामी बल्लेबाज उथप्पा ने कहा कि यह गेंदबाज के लिये वास्तव में मुश्किल चरण है लेकिन वह कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम बेहद संगठित है और इससे वास्तव में हम भ्रमित हुए है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो टीम के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। हम उसके कौशल और टीम के लिये योगदान का सम्मान करते हैं। हमें निश्चित तौर पर उसकी कमी खल रही है लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि वह दमदार वापसी करेगा।" नारायण के आज बंगलुरु में टीम से जुड़ने की संभावना है। उनकी अनुपस्थिति में हाग को केकेआर की तरफ से खेलने का मौका मिला।

उथप्पा ने कहा, ‘‘हाग अलग तरह का गेंदबाज है। उन दोनों में काफी अंतर है लेकिन वे समान रूप से प्रभावशाली हैं। जब हमें सुनील जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही थी तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। यदि वे दोनों खेलते हैं तो यह बेहद खतरनाक आक्रमण होगा।"
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें