ब्रैड हॉग ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को जगह नहीं
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है और भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
हालांकि टीम इंडिया के लिए अभी भी हार्दिक पांड्या समस्या बने हुए हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या को लेकर टीम क्या फैसला करती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहेगी की पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए प्रदर्शन करें।
ब्रैड हॉग ने इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का भी चुनाव किया है। ओपनर के तौर पर उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को चुना है। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो वही चौथे पर ऋषभ पंत मौजूद है।
हॉग ने आगे कहा कि उन्होंने नहीं पता कि पांड्या होंगे या नहीं इसलिए उन्होंने ईशान किशन को भी मीडिया ऑर्डर में जगह दी है। हॉग ने इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी रखा है।
स्पिनर्स की बात करे तो हॉग ने इसमें रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को रखा है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के रूप में जगह दी है।
ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिखती है-
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती